Bina Naukri ke paise Kaise kmaye , आज के समय में जहां नौकरी की मारा मारी है और नौजवान नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा तो इस समय नौकरी ढूढ़ना उस नौजवान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि Bina Naukri ke paise Kaise kmaye जाते है? इसलिए आज हम आपके लिए 7 आसान तरीके लेके आए है जिससे आप बिना नौकरी के पैसे कमा सकते है। ऐसे उपाय जिसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है।
Table of Contents
Bina Naukri ke paise Kaise kmaye – How to earn money without job?
कोरोना काल के दौरान कई लोगो की नौकरी छूट गयी थी और आज भी देश आर्थिक समस्य से जूझ रहा है लेकिन एक चीज जो उस समय बहुत चली, जिस छेत्र बहुत पैसे कमाय वो था online business ऑनलाइन बिज़नेस , और कई ऐसे ऑनलाइन तरीक़े जिस से लोगो ने कई पैसे बनाए और नाम भी। ऑफिस जाके आप 8 -9 घंटे कड़ी मेहनत करके अपने लिए और अपने परिवार के लिए जो पैसे कमाते है वो आप ऑनलाइन तरीके से उतनी ही मेहनत के घर रहकर कमा सकते है।
एक ऐसा तरीका जहां आप बिना नौकरी के पैसे कमा सकते है। लेकिन सवाल उठता है कि बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए ? जैसा कि हम सब जानते है कि कोई भी काम करने में आपकी डेडिकेशन होना बहुत जरुरी है जिस से आप हर एक काम को आसान बना सकते है।

Bina Naukri ke paise Kaise kmaye ? अब इसका जवाब जान लेते है।
अगर आपके पास laptop है या smartphone ही है और जिसमे internet की सुविधा है तो बस आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पूरी तैयार है। हर एक व्यक्ति में एक ऐसा हुनर या skill होती है जिसकी मदद से वो हर काम को संभव बना सकता है। और वो ही कौशल अगर आप बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए में लगाय तो बहुत अच्छा कर सकते है। जैसे ब्लॉग्गिंग , एफिलिएट मार्केटिंग , यू ट्यूब की मदद से बिना नौकरी के पैसे कमा सकते है।
Bina Naukri ke paise Kaise kmaye ? 7 Simple ways to earn money
Blogging (ब्लॉग्गिंग )- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ये बात तो सच है कि ब्लॉग्गिंग हर कोई कर सकता है , इसके लिए आपके पास डिग्री या कोई qualification होना अनिवार्य नहीं है। ब्लॉग्गिंग को आसान भाषा में समझा जाए तो वो एक तरीके का जरिया होता है जिससे आप अपने जिंदगी के अलग और नए अनुभवों को दुनिया के सामने कुछ अपने की अंदाज़ में पेश करते है , उन्हें दिखाते है। ये आप पे निर्भर करता है कि आप अपने experience को आर्टिकल या वीडियो के जरिए दिखाते है।
अगर हम 2021 के blogging statistics यानी कितने लोग भारत में ब्लॉग्गिंग करते है उसको देखे तो लगभग 7 मिलियन भारतीय ब्लॉग्गिंग में अपना हाथ जमा चुके है।, ये नंबर वो है जो वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग करते है मतलब अपने अनुभवों को शब्दों में पिरोकर दुनिया के सामने रखते है और जबकि 12 मिलियन लोग social media यानी facebook, instagram के जरिए ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा रहे है। यहीं कारण है कि ब्लॉग्गिंग को लोग अपना रहे है।
ब्लॉग्गिंग करते समय इन 5 बातो का ध्यान रखे
- आपको अपने ब्लॉग की तरफ passionate और patient रहना होगा
- अपने ब्लॉग में uniqueness बनाये रखे और variety लाते रहे।
- दूसरो के ब्लॉग को पड़े और देखे लेकिन ध्यान रखे copy cat न बने
- एक niche पर टिके रहे यानी अगर आप food blogging कर रहे है तो सिर्फ वो ही करे न की finance ब्लॉग भी लिखे।
- अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहे। हर दिन कुछ न कुछ नया है इसलिए ब्लॉग अपडेट करना जरुरी है।
Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग ) –
बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए इस सवाल का दूसरा जवाब है affiliate marketing . आसान भाषा में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर उसके कमीशन से पैसे कमाना। अगर आप affiliate marketing के जरिए पैसा कमाना चाहते है तो आपको ये पता होना चाइये कि affiliate marketing कैसे काम करता है।

उदहारण – अगर आप affiliate marketing का example से समझे तो ऊपर दी गयी पिक्चर में इस blogger के youtube channel की वीडियो के description में जो लिंक देख रहे वो कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को प्रमोट और sell करने के लिए उस पॉपुलर blogger को चुना। और उस blogger ने links डालकर अपना काम किया ,अगर आप इस link के जरिए product खरीदते है तो उसका commission उस blogger को मिलेगा इस तरह उस blogger ने affiliate marketing के जरिए पैसे कमाए।
बिना पैसे के affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?
online business का आज के समय में बोलबाला है और अगर कोई product based company या service selling company अपने प्रोडक्ट्स की sell को भढाना चाहती है तो उसे अपने प्रोडक्ट को promote करना होता है। और इसी वजह से उन्हें अपना affiliate program शुरू करना होता है। जब कोई blogger या website owner उस program से जुड़ता है तो promote कराने वाली कंपनी उस blogger को प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए बैनर या कोई लिंक देते है। जिसके बाद ब्लॉगर उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस लिंक या बैनर को अलग अलग तरीके से लगता है।
बिना पैएफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
चूँकि उस blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते हैं इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गए offer को click करता है तब वो उस प्रमोट कराने वाली company के websites में पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस blogger को इसके बदले में commission देती है।
affiliate marketing करते समय इन 5 बातो का ध्यान रखे
- website या blog में ज्यादा traffic होना बहुत जरुरी है कम से कम 5000 visitors per day.
- affiliate products को तभी अपने blog में लगायें जब आपके blog में visitors ज्यादा होने लगें।
- ध्यान रखे कि fashion and lifestyle categories पर ज्यादा और electronics product पर कम commission मिलता है.
- Affiliate Marketing का business commission based का होता है
- Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए affiliate प्रोग्राम में अपने आप को जरूर register कराए और companies को जाने जो ये program offer करती है।
YouTube (यूट्यूब)– Bina Naukri ke paise Kaise kmaye
You Tube एक ऐसी जगह है, जहां आपकी creativity और talent बहुत बड़ा काम करती है। you tube 2005 में शुरू हुआ था लेकिन भारत में उसने 2008 में कदम रखा और you tube ने अपनी पकड़ कुछ सालो में ही मजबूत कर ली। लेकिन क्या आप जानते है आपके पसंददीदा you tuber एक वीडियो पर कितने पैसे कमाते है ? क्या आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है ? ऐसे कई सवाल आपके मन में जरूर होंगे तो चलिए इनके भी जवाब जान लेते है।
you tube पर आप अगर एकदम unique चीज लेकर आएंगे तो, और सही तरीके से पेश करेंगे तो आप भी youtube के राजा बन सकते है। youtube कहता है कि अगर आप एक चैनल बनाते है तो आपको 4000 घंटे देखने का समय और 1000 सब्सक्राइबर के बेंचमार्क को पार करना होता है और अगर ऐसा कर लेते है तो आप अपने YouTube चैनल से अच्छी कमाई कर सकते है।

YouTube चैनल बनाने और काम करते समय 5 बाते ध्यान रखे
- आप पहले सोच ले कि किस category में वीडियो बनाना चाहते है जिसमे आप उस केटेगरी की वीडियो में अपनी knowledge और creativity डाल सके जिससे कम दिनों चैनल की growth हो सके।
- 4000 घंटे देखने का समय और 1000 सब्सक्राइबर के बेंचमार्क को पार कर लेते हैं तो आप अपने YouTube चैनल से कमाई करने में सक्षम होंगे।
- ज्यादा content या video शेयर करने के चक्कर में एक साथ वीडियो अपलोड न करे वल्कि एक बार में सिर्फ वीडियो ही अपलोड करे दूसरी वीडियो आप 4 -5 घंटो के gap से upload कर सकते है।
- कभी भी भूलकर भी fake content न डाले हो सकता है कि कुछ समय के लिए उसपे व्यूज आ जाए लेकिन इस चीज से चैनल पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए ध्यान रखे चैनल की authenticity बनाए रखे।
- अपनी वीडियो के title से लेकर uploading तक एक एक चीज बारीकी से check करे क्योंकि हो सकता है वीडियो से जयादा आपका title या thumbnail या तो description लोगो को अच्छा लगे।

Freelancing (फ्रीलांसिंग ) – Bina Naukri ke paise Kaise kmaye
बिना नौकरी के पैसा कैसे कमाए इस सवाल के जवाब में मैंने freelancing को इसलिए रखा है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक freelancing को लेके जो दावे किए गए है उससे आपके मन freelancer बनने का motivation जरूर पैदा होगा और उससे भी बड़ी बात की ये तरीका उन महिलाओं के लिए सबसे best है जो अपनी कला को नौकरी का मोहताज न समझकर उसे freelancing के जरिए दुनिया के सामने ला सकती है।

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Payoneer की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ फ्रीलांस बाजार बनकर उभरा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक हर पांच भारतीय फ्रीलांसर्स में एक महिला है। 2020 के आकड़ो को देखे तो देश में फ्रीलांसर्स 46 फीसदी बढ़ गए हैं और भारत में लगभग डेढ़ करोड़ फ्रीलांसर अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे हैं।

मैकिन्से की 2018 की रिपोर्ट कहती है कि भारत में, 2025 तक फ्रीलांस इंडस्ट्री के 20 से 30 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है।
Online Tutor & Sell Images – Bina Naukri ke paise Kaise kmaye
बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए जाते है तो एक तरीका ये भी है। दोस्तों कोरोना काल के समय छात्रों ने अपनी पढ़ाई online classes के जरिए ही की और यहां tutions भी ऑनलाइन ही लिए और तभी से ही online tutor यानी online टीचर का भी एक माध्यम खुल गया बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का और बिना नौकरी के पैसे कमाने का। अगर आपको बच्चों को पढ़ाने में रूचि है तो ये तरीका भी अपना सकते है। ऐसी कई वेबसाइट है जो ऑनलाइन ट्यूटर की मांग करते है। लेकिन ध्यान से अच्छी और वैरिफ़िएड कंपनी के पास ही रजिस्टर करे ताकि आपको आपकी मेहनत के सही पैसे मिल सके।
अगर आप में कोई बहुत ही अच्छा photographer है,जिसे पिक्चर खींचने में दिलचस्पी है तो भी आपके लिए पैसे कमाने के दरवाजे खुले है। आजकल बहुत से ऐसे photographer है जो अपनी images को अलग अलग कंपनी को बेचते है चाहे वो कोई न्यूज़ एजेंसी हो ,या wildlife company . ऐसी ही एक कंपनी है shutterstock (शटरस्टॉक ) जो आपकी images को बेचने में आपकी मदद करती है जहां आप पैसे भी कमा सकते है और नाम भी क्योंकि उन images को आपका credit भी दिया जाता है और कंपनी बास अपना लोगो डाल देती है।
Images की तरह ही अगर आप graphic designer है तो आप किसी कंपनी की डिमांड पर creatives ,banners sell कर सकते है।
तो दोस्तों इन तरीको से आप बिना नौकरी के खुद की boss बनकर पैसे कमा सकते है।
Bina Naukri ke paise Kaise kmaye इस तरह से आप लोग आसान तरीको से पैसा कमा सकते है क्योकि हम लोगो को जितना जायदा से जायदा फोकस अपने फ्रीलांसिंग में करना होगा क्योकि उसकी वजह से पैसा जरुरी आता है !